रामानुजगंज: राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर आईटीआई कॉलेज के नजदीक सड़क में हुए गड्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पीछे से आ रही दुसरी बाइक की टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गए. राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन किया जिसके बाद 108 के मदद से रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर है उनके सिर पर गंभीर चोंटे आईं हैं जबकि दो अन्य लोगों को भी चोंटे आईं हैं सभी घायलों का इलाज रामानुजगंज में चल रहा है.
सड़क के गड्ढे हादसे की वजह
राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर अनेकों बड़े गड्ढे निर्मित हो गए हैं जिसकी वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं का ध्यान इन गड्ढों पर नहीं जा रहा है जल्द से जल्द गड्ढा भराई और मरम्मत कार्य कराने की जरूरत है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की मदद से रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. सभी घायलों का इलाज जारी है. सिर चेहरे और हाथ पैरों में चोटें आईं हैं.
ये भी पढ़िए….
Hazaribagh: इचाक प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष बने सकेन्द्र प्रसाद मेहता