बलरामपुर, अनिल गुप्ता: स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने और प्रतिदिन कचरा उठाने के लिए ग्राम पंचायत को साइकिल रिक्शा प्रदान किया गया लेकिन उपेक्षा का शिकार हो कर कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. ग्राम पंचायत कमलपुर कंचननगर में कचरा उठाने वाली नई साइकिल महीनों से पड़ी हुई है. केंद्र की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत मिशन को ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तबाह करने में लगे हुए हैं.
साइकिल रिक्शा का नहीं हो रहा उपयोग
ग्राम पंचायत कमलपुर कंचननगर में चार नये साइकिल रिक्शा दो महीने से पड़े हुए हैं लेकिन साइकिल रिक्शे का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. डोर टू डोर कूड़ा कचरा कलेक्शन करने के लिए पंचायतों को साइकिल रिक्शा दिया गया है. गांव में जगह जगह कचरे का ढ़ेर है घरों के बाहर कूड़ा कचरा फेंक रहे हैं पंचायत की तरफ से कोई गतिविधि नहीं दिखाई दे रही है.
कबाड़ में तब्दील हो रहे साइकिल रिक्शा
शासन की तरफ से ग्राम पंचायतों में कचरा उठाने के उद्देश्य से साइकिल रिक्शा प्रदान किया गया लेकिन खुले जगह पर रखे होने से साइकिल रिक्शा खराब होने लगे हैं. ग्राम पंचायत की उदासीनता के कारण कचरा वाहन जंग खा रहे हैं और कबाड़ में तब्दील हो रहे हैं.
जल्द शुरू होगा उपयोग
इस मामले पर पंचायत के सचिव मंसूर आलम ने कहा कि पंचायत को चार नये साइकिल रिक्शा प्राप्त हुआ लेकिन उपयोग अब तक नहीं हुआ है सरपंच के घर के बाहर खुले स्थान पर खड़े करके रखा हुआ है जल्द ही इसका उपयोग पंचायत में कचरा कलेक्शन के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़िए….
Balrampur: नगर पंचायत के गेट पर पार्षदों ने जड़ा ताला, जानिए क्या हैं मामला