रायपुर। बिलासपुर में सभा के बाद राहुल गांधी सामान्य यात्रियों की तरह लोगों के साथ बैठकर इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार होकर सोमवार शाम रायपुर पहुंचे। राहुल गांधी के साथ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल समेत तमाम कांग्रेसी नेता उनके साथ मौजूद थे।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी के दौरे को लेकर जबरदस्त सुरक्षा की गई थी। बिलासपुर से राजधानी रायपुर आने के बाद राहुल गांधी ने मंत्रियों के साथ चर्चा की।
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार राहुल गाँधी ने मुख्यमंत्री की कार से रायपुर जाने के आग्रह को अस्वीकार कर ट्रेन से रायपुर जाने की मंशा जताई। तत्काल इसका प्रबंध किया गया और आम आदमी की तरह उन्होंने इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवा दो घंटे की यात्रा की। राहुल गांधी स्लीपर बोगी में घूम-घूमकर लोगों से मिले और उनसे बात की। राहुल ने ट्रेन में मौजूद महिला हॉकी खिलाड़ियों से बात की। उनकी ट्रेनिंग और उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा।
बिलासपुर में हुए कांग्रेस के आवास सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल बिलासपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुए। वे शाम करीब छह बजे रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान ट्रेन में उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी कुमारी सैलजा भी थीं।
ये भी पढ़िए….
बनिया तालाब में बनाया गए चन्द्रयान की झांकी लोगों को लुभा रहीं