उमरिया (Pune Porsche Accident)। पुणे के कल्याणी नगर में रविवार की रात ढाई बजे लक्जरी कार (पोर्शे) की टक्कर से जान गंवाने वाले मोटरसाइकिल सवार साफ्टवेयर इंजीनियर अनीस अवधिया का शव सोमवार देर रात मप्र के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली पहुंचा। यहां बेटे का शव देखकर पिता ओमप्रकाश और दादा आत्माराम अवधिया सुध खो बैठे।
नाराज दादा ने आरोपित नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड द्वारा मात्र 14 घंटे के भीतर ही सड़क दुर्घटनाओं पर निबंध लिखने और अन्य शर्तों के साथ जमानत मिलने पर आक्रोश भी जताया। (Pune Porsche Accident) उन्होंने सवाल उठाया कि मेरे 23 साल के पोते की मौत पर आरोपित को तीन सौ शब्दों के निबंध पर जमानत देना कैसा न्याय है? उन्होंने पोते के लिए न्याय की मांग की है। मंगलवार को अनीश का अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाई देवेश ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की।
Pune Porsche Accident: घटना के 14 घंटे के अंदर जमानत, कोर्ट ने सामान्य शर्तों पर छोड़ा
गौरतलब है कि साफ्टवेयर इंजीनियर अनीस जबलपुर निवासी महिला मित्र अश्विनी कोष्टा के साथ रविवार की रात बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान पोर्शे कार ने दोनों को कुचल दिया था, जिसमें दोनों की ही मौके पर मौत हो गई थी। (Pune Porsche Accident) बेलगाम गति से कार को पुणे के बड़े बिल्डर का नाबालिग पुत्र चला रहा था, जिसे किशोर न्याय बोर्ड ने घटना के 14 घंटे के अंदर ही जमानत दे दी थी।
नाबालिग के बिल्डर पिता सहित बार मालिक व मेनेजर भी गिरफ्तार
कोर्ट ने नाबालिग को दुर्घटनाओं पर निबंध लिखने सहित अन्य सामान्य शर्तों पर छोड़ दिया। वहीं, मंगलवार सुबह नाबालिग के बिल्डर पिता विशाल अग्रवाल को संभाजीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। (Pune Porsche Accident) इसके साथ ही जिस बार से शराब पीकर नाबालिग निकला था, उसके मालिक व मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अश्विनी कोष्टा का शव भी सोमवार को जबलपुर पहुंचा, जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ये भी पढ़िए……………