अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के जिला अंबिकापुर में जेल में बंद हत्या का एक आरोपित कैदी अस्पताल ले जाते समय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार संजीव दास अंबिकापुर की जेल में हत्या के मामले में बंद था। बुधवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान मौका मिलते ही कैदी रास्ते में बिहीबाड़ी केडी अस्पताल के पास एम्बुलेंस से कूदकर भाग निकला। वहीं प्रशासन की इस लापरवाही के चलते कैदी के फरार होने से जेल और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है।
ये भी पढ़िए………..
Offbeat News: मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ी