बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज शासकीय लरंगसाय कॉलेज में पीजी कर रही छात्र ने प्राचार्य के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। जिसके बाद छात्रा ने मामले की लिखित शिकायत रामानुजगंज थाना में की है। इधर पीड़िता की शिकायत के बाद रामानुजगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पीड़ित छात्रा ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि, कुछ दिन पूर्व एक आवेदन लेकर अपनी सहेली के साथ प्राचार्य के कक्ष में गई थी। इस दौरान प्राचार्य सोनवानी ने अभद्र्य व्यवहार कर गंदे इशारे करने लगा। प्राचार्य के ऐसे व्यवहार से छात्रा बुरी तरह से डर गई थी।
किए गए अभद्र व्यवहार के खिलाफ पीड़ित छात्रा ने रामानुजगंज थाना पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई और कड़ी कार्रवाई की मांग की। आपको बताते चलें कि इससे पूर्व भी प्राचार्य के ऊपर गंभीर आरोप लग चुके है लेकिन उन मामलों में कार्रवाई क्यों नहीं हुई यह जांच का विषय है।
इधर रामानुजगंज एसडीओपी याकूब मेमन ने बताया कि बीएनएस की धारा 75(3) और 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना की जा रही है। विवेचना के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।