रामानुजगंज, अनिल गुप्ता : रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत दोलंगी के बभनी पहाड़ एवं मस्जिद में मोहम्मद इकराम हक के द्वारा 45 दिन का वजीफा करते हुए कुरान आज वजीफा के 45 वें दिन पूरे होने के अवसर पर मिलाद एवं दुआ कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव के लोग उपस्थित रहे वहीं समृद्धि स्वीट्स रेस्टोरेंट के तरफ से लगभग 700-800 लोगों के लिए भोजन और नाश्ते सहित विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया.
सामरी पाट और परेवादह में भी कर चुके हैं वजीफा
मोहम्मद इकरामुल हक के द्वारा बलरामपुर रामानुजगंज जिले के परेवादह, सामरी पाट के घने जंगलों में भी वजीफा कर चुके है. वही पहली बार ग्राम दोलंगी के मस्जिद एवं बभनी पहाड़ में 45 दिन का वजीफा किया इस दौरान 24 घंटे कुरान की तिलावत चलती रही. मोहम्मद इकरामुल हक ने कहा कि सभी की भलाई के लिए और लोगों को सही राह दिखाने के लिए मैंने वजीफा किया था देश में अमन-चैन एवं शांति बनी रहे एवं आपसी भाईचारा और मजबूत हो यही दुआ मैन वजीफा के दौरान की. वजीफा के आज 45 वें दिन पूरे होने पर बभनी पहाड़ी से उतरने के दौरान बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा मोहम्मद इकरामुल हक का स्वागत किया.
समृद्धि स्वीट्स के तरफ से भोजन और नाश्ते का प्रबंध
रामानुजगंज के समृद्धि स्वीट्स रेस्टोरेंट की तरफ से आज लगभग 700-800 लोगों के लिए भोजन और नाश्ते का प्रबंध कर गांव के लोगों के लिए विशाल लंगर का आयोजन किया गया.