बलरामपुर। बलरामपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़िया डामर के आश्रित ग्राम बचवार के मतदाताओं की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां के मतदाता मतदान के समय लगभग दस किलोमीटर खड़ी पहाड़ी नाला का पैदल सफर करके मतदान केंद्र पहुंचते हैं और अपना मतदान करते हैं। लगभग 68 मतदाता यहां रहते हैं।
बचवार पारा में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
खड़िया डामर के आश्रित ग्राम बचवार पारा में कोडाकु एवं नगेसिया जनजाति के लोग निवास करते हैं। यहां पर रहने वाले लोगों को हर दिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां पर सड़क बिजली पानी जैसी मूलभूत समस्याएं हैं।यह पर लगभग 68 मतदाता है। हर बार लोकसभा विधानसभा चुनाव में अपनी सहभागिता निभाते है। लेकिन उनकी समस्या अब तक काम नहीं हुई इस गांव तक पहुंचाने के लिए कोई सुगम मार्ग नही है।
दस किलोमीटर पैदल चलकर मतदान करने जाते हैं ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव तक पहुंचने के लिए लोगों को खड़ी पहाड़ी जंगल का सफर तय करते हुए पहुंचना पड़ता है। लेकिन जब-जब मतदान का समय नजदीक आता है इन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाता है और यह मतदाता बिना परवाह किए दस किलोमीटर खड़ी पहाड़ी नदी का रास्ता तय करते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचाते हैं और मतदान करते हैं। वही मतदाताओं ने बताया कि उनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है जब-जब चुनाव आता है नेता पहुंचते हैं बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन जीत जाने के बाद वहां कोई नहीं जाता है।
ये भी पढ़िए….