आरएस पुरा। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर एवं जम्मू कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी के हुए बलिदान के बाद देशभर में लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। इस घटना के विरोध में गुरूवार को आरएस पुरा में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका।
समाज सेवक एवं भाजपा नेता इंद्र सूदन की अध्यक्षता में कस्बे के पुराना पिंड चौक में हुए इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जल्द सर्जिकल स्ट्राइक की जाए और जितने भी आतंकवादी कैंप चल रहे हैं उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाए।
इस मौके पर भाजपा नेता एवं समाज सेवक इंद्र सूदन ने कहा कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार हमारे जवानों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को भी पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में हमारे तीन जांबाज अधिकारी शहीद हो गए हैं जो की एक बहुत दुखद घटना है और इस घटना के बाद पूरा देश गुस्से में है। उन्होंने कहा कि अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए और आंतकवाद के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए।
उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश एक तरफ जहां हमारे युवाओं को नशा की तरफ धकेलने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ लगातार आतंकवाद को भी बढ़ावा देने में लगा हुआ है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि जल्द से जल्द आंतकवाद को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इस दौरान बलिदान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई और भारत माता के जयकारे लगाए गए। प्रदर्शन के दौरान मोहन चौधरी, ज्योति शर्मा, पवन कुमार, अशोक कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए…
हिंदी हमारी अपनी भाषा है और हमें हिंदी पर गर्व होना चाहिए:अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी