कोडरमा, अरुण सूद। श्री हंस योग साधना केंद्र झुमरी तिलैया की प्रचार टीम के द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग संस्थानों में जाकर विश्व शांति दूत की उपाधि तथा पिछले वर्ष बोधगया में प्रोग्राम करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित प्रेम रावत के शांति संदेश का वीडियो प्रोग्राम दिखाया जा रहा है। उनके संदेशों को सुनने वाले बच्चे, शिक्षक और आगंतुक सज्जनों को अत्यधिक प्रभावित किया है।
जिस भी क्षेत्र में इनका प्रोग्राम हुआ हर एक क्षेत्र से अच्छे रिस्पॉन्स मिलते रहे हैं। साथ ही छोटे अंतराल के बाद ही इन प्रेरणादायक शांति के शब्दों को सुनने के लिए इच्छा रखते है।
आपको बताते चलें विश्व शांति दूत प्रेम रावत का वीडियो प्रोग्राम जहां भी दिखाया जाता है श्रोतागण अत्यधिक एकाग्रचित होकर सुनते और प्रभावित होते हैं। तथा जल्द ही ऐसे प्रेरणादायक प्रोग्राम को दोबारा करवाने का आगरा भी करते हैं।
आपको बताते चलें कि इस प्रकार कोडरमा जिले मे प्रेम रावत के शांति संदेश कोडरमा जिला के शिक्षण संस्थानों में बच्चों को बहुत ही प्रभावित कर उनका मार्गदर्शन भी कर रहा है। साथ ही उनमें एक सुंदर अनुभव और नई ऊर्जा का संचार भी कर रहा है। प्रचार टीम का इस सत्र में प्रोग्राम करने का लक्ष्य 30000 विधार्थी के बीच ये संदेश को लेकर जाना है।
अभी तक 23 स्कूल और 22 कोचिंग सेंटर में तकरीबन 7000 विधार्थियों ने शिक्षाप्रद शांति संदेशों को सुना और सुनने के बाद एक अलग प्रकार के आनंद की अनुभूति की है। ऐसा शांति के शब्द उन्हें बहुत अच्छा लगे। ऐसा उन्होंने अपने विचारों में व्यक्त किया है।
झुमरी तिलैया प्रचार टीम द्वारा यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है। इस प्रचार टीम के सदस्यों का ऐसा मानना है कि विश्व शांति दूत प्रेम रावत के प्रेरणादायक शब्द जन जन तक पहुंच सकें। प्रचार टीम के सदस्यों ने बड़े हर्षोल्लास से कहा ये अभी शुरुआत है। उसे लक्ष्य को भी हासिल करने का हमारी टीम यथा संभव प्रयास करेंगी।
ये भी पढ़िए…..