हजारीबाग. हजारीबाग के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार संत जेवियर्स स्कूल में सोमवार को दो वर्षों के बाद पैरेंट्स नाइट का आयोजन मैजिस ऑडिटोरियम में किया गया. इसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समां बांध दिया और गीत, संगीत, नृत्य व लघु नाटिका के जरिए महिला सशक्तीकरण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ, बाल अपराध पर रोकथाम जैसे सामाजिक व संदेशपरक सतरंगी छटा बिखेरी.
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर बतौर मुख्य अतिथि बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद, विद्यालय के प्राचार्य फादर रोशनर खलको, उपप्रधानाचार्य डॉ देवब्रत मित्रा, फादर डॉक्टर रंजीत मरांडी एसजे तथा अभिभावक प्रतिनिधि जेसी मित्तल ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं दीं. साथ ही साथ महिलाओं के उत्थान, सशक्तीकरण एवं बालिका शिक्षा पर जोर दिया.
इस वर्ष पैरेंट्स नाइट में महिला सशक्तीकरण को मुख्य रूप से दर्शाया गया. कक्षा अष्टम, नवम एवं दशम के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के नाटक प्रस्तुत किए. इसके माध्यम से नारी शिक्षा ,नारी रिश्तो के अहमियत की जानकारी, बाल अपराध की रोकथाम, उचित न्याय से बालकों को सन्मार्ग पर लाने की शिक्षा एवं मोबाइल की लत से विद्यार्थियों को दूर रखने की शिक्षा प्रदान की गई. विद्यालय के उप कप्तान वेदांक खेतान ने समस्त विद्यार्थियों कि ओर से अभिभावकों को धन्यवाद दिया. विद्यार्थियों ने मनोहारी नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया. बालिकाओं ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से यह दर्शाया कि किस प्रकार धान की कटाई के बाद लोगों में खुशी छा जाती है.
11वीं के विद्यार्थियों ने सामूहिक गीत प्रस्तुत किया तथा 12वीं के विद्यार्थियों ने महिला सशक्तीकरण पर नाट्य नृत्य प्रस्तुत कर समाज में बेटी को आगे बढ़ाने के लिए संदेश दिया. साथ ही बेटी पढ़ाओ, बेटी को समझाओ का नारा भी दिया. कार्यक्रम के अंत में फादर डॉ रंजीत मरांडी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि इस प्रकार से उच्च स्तरीय कार्यक्रम की सफलता तभी संभव होती है, जब विद्यार्थियों के अभिभावकों की शत-प्रतिशत सहभागिता होती है.