बलरामपुर, विष्णु पांडेय। सावन के पहले सोमवार को जिले के रामानुजगंज बस स्टैंड स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित नगर के सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा। वहीं आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिव मंदिर घाट कन्हर नदी से जल उठाकर बाजे गाजे एवं हर हर महादेव के नारे के साथ पहाड़ी मंदिर एवं तातापानी के तप्तेश्वर धाम में जल चढ़ाया।
सावन के पहले सोमवार को नगर के प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार पूजा-अर्चना के लिए लगी है। वहीं नगर के महामाया मंदिर, श्री राम मंदिर, श्री हनुमान मंदिर सहित बलरामपुर जिले के सभी भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ी। चेहरे पर बिना थकान और शिकंज के सुबह चार बजे से ही मंदिरों में शिव भक्त उमड़ने लगे। रामानुजगंज के शिवभक्तों ने बताया कि विगत कई वर्षों से हम लोगों के द्वारा हजारों की संख्या में कन्हर नदी से जल उठाकर तातापानी के तपेश्वर धाम में जल चढ़ाते है। नंगे पैरों कंधे में जल लिए लगभग 15 किलोमीटर की सफर तय कर तपेश्वर महादेव के शिवलिंग में जल चढ़ाते है।

बारिश पर आस्था भारी
आज सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालु मां महामाया मंदिर घाट कन्हर नदी से जल उठाकर तातापानी तप्तेश्वर धाम पैदल जाकर जल चढ़ाया। रिमझिम बारिश के बाद श्रद्धालुओं का जोश हाई दिखा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का पैदल जाने का सिलसिला जारी रहा जो दोपहर तक चलता रहा। इस दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के सेवा में विभिन्न संगठन के लोग खड़े रहे जिनके द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई थी।
ये भी पढ़िए…….