बलरामपुर। बलरामपुर जिले की पुलिस ने जमीन विवाद में लाठी डंडे से पीड़ित को मारने व गाली गलौच के आरोप में उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले से नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। पूरा मामला बलरामपुर जिले के सनवाल थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 11 अगस्त को सनवाल थाना क्षेत्र अंतर्गत तालकेश्वरपुर निवासी रामसाय गोड़ ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया कि, 11 अगस्त की सुबह करीब 9 बजे वह अपने खेत की जुताई कर रहा था। उसी समय उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिले के निवासी नानदेव गुप्ता, ललन गुप्ता, बुचून गुप्ता व अन्य सहयोगियों के साथ हाथ में लाठी डंडा व टांगी लेकर पीड़ित को खेत की जुताई नहीं रोकने पर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि सभी आरोपितों मिलकर पीड़ित को लाठी डंडे जमकर पीटा।
पीड़ित रामसाय गोड़ की लिखित शिकायत पर सनवाल थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एससी एसटी एक्ट के तहत विवेचना में जुट गई। विवेचना के दौरान रामलखन गुप्ता (उम्र 65 वर्ष), श्यामबिहारी गुप्ता (उम्र 51 वर्ष), लक्ष्मीनारायण गुप्ता (उम्र 22 वर्ष), विकास नन्द गुप्ता (उम्र 27 वर्ष) को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पुलिस की जांच में आने आया कि आरोपित श्यामबिहारी गुप्ता एवं विकाशनन्द के द्वारा फरार आरोपित विनोद गुप्ता एवं ललन गुप्ता से कई बार मोबाईल फोन से बातचीत कर उसको भगाने में सहयोग करना तथा लक्ष्मीनारायण गुप्ता के द्वारा फरार आरोपी अखिलेश गुप्ता के कहने पर उसके साले राजकुमार के फोनपे में रूपये डालकर भगाने में सहयोग किया गया। इधर, सभी चार आरोपितों को पुलिस ने 22 अगस्त को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
दिनांक 23 अगस्त को प्रकरण के अन्य फरार आरोपित सुनील गुप्ता (उम्र 35 वर्ष), अंकित कुमार गुप्ता (उम्र 21 वर्ष), अरविन्द गुप्ता (उम्र 30 वर्ष), मनोज कुमार गुप्ता (उम्र 30 वर्ष), रामनारायण गुप्ता (उम्र 50 वर्ष), सभी निवासी सागोबांध, थाना बभनी, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश को ग्राम सागोबांध में आने की जानकारी मिलने पर शनिवार को आरोपितों की घेराबंदी कर ग्राम सागोबांध उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया है।
प्रकरण में कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना सनावल की पुलिस टीम एवं साइबर सेल बलरामपुर की सराहनीय योगदान रहा।
ये भी पढ़िए……
बलरामपुर जिले में हाे रही भारी बारिश से बढ़ा कन्हर का जलस्तर