रामानुजगंज, ऑफबीट संवाददाता : रविवार को एक नीलगाय रास्ता भटक कर शहर में आ गई थी. वार्ड 15 के एक घर के पीछे नाले में गिरी हुई थी. जब स्थानीय लोगों की नजर नाले में फंसे हुए नीलगाय पर पड़ी तब सभी लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बहार निकाला और इसकी सूचना रेंजर ऑफिसर संतोष पाण्डेय को दी गई.
रेंजर के निर्देश पर परिक्षेत्र सहायक दयाशंकर सिंह, वनरक्षक पिंटू मालाकार, विजय सिंह मौके पर पहुंचे. वन विभाग के द्वारा घायल नीलगाय का इलाज पशु चिकित्सक के द्वारा करवा कर वन वाटिका जंगल में छोड़ा गया.
ये भी पढ़िए….
Bihar : पटना रेलवे स्टेशन पर लगे स्क्रीन पर अचानक चलने लगी अश्लील वीडियो, मचा हड़कंप