(वर्ल्ड वाइज न्यूज/आफबीट न्यूज) हजारीबाग। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एक बार फिर हजारीबाग में कार्रवाई की है। इससे नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग फिर सुर्खियों में आ गया है। नीट मामले में हजारीबाग से यह तीसरी गिरफ्तारी हुई है। यह गिरफ्तारी सोमवार की देर रात कटकमदाग स्थित रामनगर के राज गेस्ट हाउस से की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम राज कुमार सिंह उर्फ राजू है। सीबीआई सूत्रों की मानें, तो राजू मामले में पहले से गिरफ्तार एक अखबार के पत्रकार के संपर्क में था तथा पेपर लीक मामले में इसकी भी भूमिका सामने आई है।
गिरफ्तार पत्रकार के बयान पर हुई छापेमारी: गिरफ्तार पत्रकार के बयान पर ही सीबीआई ने इसे कस्टडी में लिया है। सीबीआई हजारीबाग में ही राजू से गहन पूछताछ कर रही है। सीबीआई को गेस्ट हाउस से कुछ कागजात भी हाथ लगे हैं, जिसे जब्त कर लिया गया है। यह भी सूचना मिल रही है की परीक्षा में शामिल कुछ बच्चे और उनके अभिभावक परीक्षा के दौरान इस गेस्ट हाउस में आकर ठहरे थे। इसकी पुष्टि गिरफ्तार पत्रकार ने भी की है।
इसकसे पूर्व सीबीआई ने आठ जुलाई को हजारीबाग से स्थित ओएसिस स्कूल पहुंची थी। लोगों से गहन पूछताछ की गई थी। सीबीआई 25 से 28 जून को हजारीबाग में कार्रवाई करते हुए ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज आलम और एक अखबार के पत्रकार को गिरफ्तार किया था।