पश्चिमी सिंहभूम, (हि.स.)। चाईबासा जिले के कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने मंगलवार को टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटातोरब जंगली व पहाड़ी रास्ते से पांच किलोग्राम के एक आइईडी बम और दो स्पाइक छेद बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार को टोंटो थाना अंतर्गत पाटातोरब जंगली व पहाड़ी रास्ते सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए पांच किलोग्राम के एक आइईडी बम और दो स्पाइक छेद बरामद कर पुलिस ने नक्सलियों का नापाक इरादों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने सुरक्षा का मद्देनजर आईईटी बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया।
इस अभियान में चाईबासा पुलिस,झारखंड जगुवार, सीआरपीएफ के 197 बटालियन और बम निरोधक दस्ता 197 बटालियन के जवान शामिल थे।
ये भी पढ़िए……