कोडरमा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्रम में डीसी मेघा भारद्वाज द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने, मतदाता सूची से नाम सुधार करने से संबंधित कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीसी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के बीएलओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् भारत में मताधिकार का प्रयोग किया गया और इसे लोकतंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया। लोकतांत्रिक देश में 18 वर्ष की उम्र के प्रत्येक नागरिक को मताधिकार के समान प्रयोग का अधिकार मिलता है। मतदाता दिवस पर जो प्रतिज्ञा ली गई, आप सभी उसका अक्षरशः पालन करेंगे। अगर निर्वाचन में अपने मताधिकार का सही प्रयोग करेंगे तो देश प्रगति के उच्चतम पायदान पर पहुंचेगा। उपायुक्त ने विशेषकर आज नये मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल होने के लिए बधाई दी।
उपायुक्त द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया: उपायुक्त महोदया द्वारा नये मतदाताओं, पदाधिकारी व कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाया गया। लोगों को अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का शपथ दिलाया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गई: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में जे.जे कॉलेज से लेकर समाहरणालय तक प्रभातफेरी निकाली गई। प्रभातफेरी में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024 की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ का नारा लगाते हुए आमजनों से मताधिकारी का प्रयोग करने की अपील की।
उपस्थिति: इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुमंत तिर्की समेत वरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।