रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। मुहर्रम के दिन ग्राम विजयनगर के मिलानी महुआ में मुहर्रम जुलूस के दौरान पहुंचे विधायक बृहस्पत सिंह के विरोध में कुछ युवकों के द्वारा नारेबाजी करने के बाद हो रहे वाद विवादों के बीच सोमवार को ग्राम गमहरिया, विजयनगर, महावीरगंज, चुमरा, भाला के मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उपद्रव फैलाने वाले युवकों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग की।
क्षेत्र के मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इब्ने इमामे हुसैन की शहादत में वर्षों से हम सब मुस्लिम समाज ग्राम विजयनगर, गमहरिया, महावीरगंज, भाला, चुमरा, मेंघुली के हजारों लोग ग्राम विजयनगर में मिलनी महुआ में मुहर्रम त्योहार मनाते आ रहे हैं। जहां गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समाज के साथ हिंदू एवं ईसाई समाज के लोगों को भी बुलाते हैं। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम के जुलूस में विधायक बृहस्पत सिंह के साथ-साथ आसपास के गांव से सरपंच सहित गांव के दूसरे समाज के गणमान्य नागरिकों को भी बुलाया गया। विधायक एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा था। अतिथियों का सत्कार एवं सम्मान करने की हमारी परंपरा रही है। परंतु कार्यक्रम के दौरान ही चिन्हांकित 6 लोगों के द्वारा अतिथियों को अपमानित करने एवं त्योहार को खराब करने व समाज में विद्वेष फैलाने का कार्य किया गया जिसका हम सब ग्राम गम्हरिया, महावीगंज, विजयनगर, भाला चुमरा, मेघुलि के सदर, सेक्रटरी, मौलाना, हाफिज, इमाम ने कहा कि घटना से बहुत आहत एवं शर्मिंदा है इस घटना की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की मांग करते हैं। पत्रकारवार्ता में प्रमुख रूप से वसीम अंसारी इस्तक अंसारी, मंजूर आलम, मजहर अंसारी, अयूब महावीरगंज, मौलाना मोबीन, अहमद मेघुली, नोसद आलम सहित मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
मांग पूरी होने पर मुस्लिम समाज ने जताया आभार
मुस्लिम समाज के द्वारा मिलानी महुआ स्थल में बोरिंग एवं जमीन के समीकरण की मांग की थी। जिस पर विधायक द्वारा 2 बोरिंग एवं जमीन के समतलीकरण करने के लिए 5 लाख रुपय देने की घोषणा की थी। जिसपर मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा विधायक का आभार माना व उनके निवास पहुंचकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि इसके पूर्व भी विधायक के द्वारा सामुदायिक भवन एवं चबूतरा का निर्माण कराया गया है।