रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. रमेशचन्द्र गुप्ता की धर्मपत्नी कांति देवी का बीते सोमवार को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है. उनके निधन से परिजनों सहित नगर में शोक का माहौल व्याप्त है. निधन की जानकारी मिलने पर रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने रामानुजगंज में शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं.
इस दौरान जगन्नाथ गुप्ता, जगदंबा गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, अजय राज गुप्ता, अनिल गुप्ता, अशोक जायसवाल, अजीत गुप्ता, विष्णुदित्य गुप्ता, बालादित्य गुप्ता, परिजनों सहित मुहल्ले वासी भी मौजूद रहे.