बलरामपुर। जिले के पवई फॉल में नव वर्ष के पहले दिन मातम पसर गया। पवई फॉल में नहाने के दौरान युवक का पैर फिसला और पानी में डूब गया। मौके पर कोतवाली थाना पहुंची और एसडीआरएफ को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच युवक की तलाश में जुट गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलरामपुर जिले चंपापुर निवासी 16 वर्षीय युवक आज नव वर्ष के दिन पवई फॉल में अपने कुछ दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव की खोजबीन में जुट गई।
नहीं मिला युवक का शव
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम गहरे पानी में गोता लगाकर शव की तलाश में जुट गई। खबर लिखे जाने तक युवक का शव नहीं मिल पाया है। पुलिस और एसडीआरएफ टीम की अगले दिन तलाश जारी रहेगी।
ये भी पढ़िए………
खरसावां का शहीद स्मारक आदिवासी समुदाय के संघर्ष और शहादत का प्रतीक : मुख्यमंत्री