नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 11 महीने में 14 हजार से अधिक आग लगने की घटनाएं सामने आईं। जिसमें 56 लोगों की जान चली गई और करीब 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने मंगलवार को बताया कि इस साल जनवरी में दमकल को 1171 कॉल मिलीं। जिसमें आग के कारण 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 36 लोगों को दमकल ने बचाया। वहीं फरवरी में दमकल को 941 कॉल मिलीं। इसमें आग के कारण दो लोगों की मौत हुई। जबकि 39 लोगों को दमकलकर्मियों ने बचाया। इसी क्रम में मार्च में 1230 कॉल मिलीं, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि 48 लोगों को बचाया गया। इसी तरह अप्रैल में 1672 कॉल दमकल को मिलीं, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 42 लोगों को बचाया गया। मई में 1570 कॉल आईं, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई और 35 लोगों को आग से बचाया गया। जून में 1345 कॉल में तीन लोगों की मौत हुई जबकि 118 लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित घर से बाहर निकाला। इसी क्रम में जुलाई में 1194 कॉल दमकल विभाग को मिलीं। इसमें 4 लोगों की मौत हुई। जबकि 37 लोगों को बचाया गया।
अगस्त की बात करें तो दमकल को 1117 कॉल मिलीं। जिसमें एक की मौत हुई और 43 लोगों को बचाया। सितंबर में 968 कॉल में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 27 लोगों को दमकलकर्मियों द्वारा बचाया गया।
अक्टूबर में 1385 कॉल दमकल को मिली। इसमें तीन लोगों की मौत हुई। जबकि 81 लोगों को दमकल ने बचाया। वहीं नवंबर में सबसे ज्यादा 1800 कॉल दमकल विभाग को मिलीं। इसमें आठ लोगों की मौत हुई। जबकि करीब 123 लोगों को बचाया गया।
गर्ग ने बताया कि इन 14 हजार फायर की कॉल में कई कॉल बड़ी थी। लेकिन इसमें सबसे बड़ी कॉल मुखर्जी नगर स्थित कोचिंग सेंटर व लक्ष्मी नगर की थी। इन दोनों घटनाओं में दमकल विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।