रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। रामानुजगंज विधानसभा से विधायक बृहस्पत सिंह ग्राम विजय नगर के पावन धरती पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हजरत इमाम हुसैन की शहादत के प्रतीक इंसानियत, इंसाफ व अमन-चैन भाईचारे के प्रतीक त्यौहार मुहर्रम के अवसर पर लोगों के बीच उपस्थित हुए.
विधायक बृहस्पत सिंह ने कर्बला के शहीदों एवं हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को नमन किया. विधायक ने गांव वालों से अपील की कि हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानियों को याद करते हुए उनके आदर्शों को अपनाएं तथा आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ इसे मनाएं.
वहीं विधायक ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए लोगों के लिय दो बोर और भूमि को समतली करने और शेड बनवाने की घोषणा की.

ये भी पढ़िए…
Balrampur: वैद्यनाथ धाम जा रही जसगीत गायिका जसमीत ने बांधा समां
