रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। नगर के मुस्लिम समाज के द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय गांधी मैदान में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक बृहस्पत सिंह, पार्षद अशोक जयसवाल किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास दुबे, डॉ रेयाज अहमद, मोहम्मद रुस्तम खान, मोहम्मद शहाबुद्दीन खलीफा, मोहम्मद नसीम मंसूरी के उपस्थिति में शामिल हुए। इस दौरान नगर के मुस्लिम कमेटी के मांग पर विधायक ने कर्बला के बाउंड्रीवॉल के लिए 5 लाख रुपय एवं हाईमाक्स लाइट लगवाए जाने की घोषणा की वहीं पानी की समस्या देखते हुए ट्यूबेल भी देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहां की रामानुजगंज सामाजिक सौहार्द्र एवं हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से निश्चित रूप से आपसी भाईचारा एवं सामंजस्य की बढ़ोतरी होती है। पूर्व सदर फिरोज अहमद ने कहा कि रामानुजगंज में हिंदू एवं मुसलमानों में आपसी भाईचारा एवं एकता हमेशा बना रहता है। जो अन्य शहरों के लिए मिसाल है। पार्षद अशोक जायसवाल एवं किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे ने भी ईद मिलन समारोह कराए जाने को लेकर आयोजनकर्ता की सराहना की। आयोजन को सफल बनाने में मोहम्मद रागिब, फरीद एजाज, सद्दाम गोसूल, शाहिल, नजीम रजा सहित अन्य लोग सक्रिय रहे।
ये भी पढ़िए…