बलरामपुर, अनिल गुप्ता: जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग लड़की एक साल पूर्व गायब हो गई थी. गायब होने पर नाबालिग लड़की की मां को सहयोग करते हुए पीएलवी इर्शाद आलम ने कुसमी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था और लगातार नाबालिग लड़की को ढूंढने में लड़की की मां को सहयोग किया और कुसमी थाना पुलिस को भी जानकारी देते रहा अभी एक सप्ताह पूर्व पता चला कि ग्राम लवकसपुर निवासी लड़के के रिश्तेदार दिल्ली के प्लेसमेंट एजेंसी में यहां से ल़डकियों का भेजने का काम करते है और पता चलने पर लड़के के रिश्तेदार से संपर्क करने पर यह बताया गया कि कुछ लड़कियों को काम चाहिए और तुम दिल्ली भेजने की व्यवस्था करो लड़का के रिश्तेदार को पता नहीं चला और उसने बात बात में नाबालिग लड़की को दिल्ली भेजने की बात स्वीकार की.
इसके साथ ही एक नाबालिग लड़का को भेजने की भी बात बताई और लड़का का मोबाईल नंबर से संपर्क करा कर नाबालिग लड़की से बात भी करवाई. मोबाईल नंबर सुराग मिलने पर पीएलवी इर्शाद आलम ने बलरामपुर एसपी डॉ. लालउमेद सिंह से संपर्क किया और पूरी जानकारी बताई एसपी ने पुलिस थाना कुसमी को निर्देश देते हुए कहा कि नाबालिग लड़की को मोबाईल लोकेशन के आधार पर तत्काल बरामद किया जाए. जिसपर कुसमी थाने के पुलिसकर्मी के साथ पीएलवी इर्शाद आलम नाबालिग युवती की मां को साथ लेकर अंबिकापुर गए और ग्राम सकालो थाना अंबिकापुर से नाबालिग लड़की एंव औपचारी बालक को लाया गया.
लड़की मिलने के बाद लड़की की मां एवं पूरा परिवार खुश है. इर्शाद आलम के निस्वार्थ सामाजिक कार्य की सराहना की एवं पूरे गांव के लोगों ने इर्शाद आलम को बधाई एवं आगे के कार्यों की शुभकामना दी.
ये भी पढ़िए….