हजारीबाग। हम तो भाई जैसे हैं, वैसे रहेंगे…। हजारीबाग का बेटा बनकर रहे हैं, कभी खुद को नेता नहीं समझा और आगे भी आमजनमानस के साथ ऐसे ही सुलभ, सहज, सरल और शिष्ट बनकर रहेंगे। जिन्हें भी जरूरत हो, अपने बेटे-भाई को आवाज दें, 24 घंटे मेरे दरवाजे उनकी समस्याओं के निबटारे के लिए खुले हैं।
हजारीबाग से भाजपा के सांसद प्रत्याशी घोषित होने के बाद सात मार्च को पहली बार यहां से लगातार दो बार विधायक चुने गए मनीष जायसवाल ने यह बात झंडा चौक स्थित अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वह होलस्टिक डेवलपमेंट (सर्वांगीण विकास) पर विश्वास रखते हैं। हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जैसे दो बार प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया, यही अवसर अब उन्हें संसदीय क्षेत्र से मतदाता दें।
वह विश्वास दिलाते हैं कि पूरे संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में विकास की धारा बहेगी। जो कहते थे कि कोविड में जरूरतमंदों को भरपेट भोजन कराने, महापर्व छठव्रत में माताओं को साड़ी बांटने और शादी के दौरान बहनों में लहंगा बांटने व शाही शादी कराने से क्या होता है, तो उसी का सुखद फलाफल है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी जनसेवा की भावना देख उन पर यकीन जताया और उन्हें यहां लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार बनाया।
इसके लिए वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मोदी जी, अमित शाह जी, जेपी नड्डा जी, प्रदेश के बाबूलाल मरांडी जी, अमर बाउरी जी, यहां के स्थानीय भाजपाई, कार्यकर्ता और समस्त जनता का तहेदिल से आभारी हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की पूरी जनता, पार्टी के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं के सहयोग से संसद भवन पहुंचने का रास्ता साफ होगा।
उन्होंने कहा कि रोड, गली, नली, बिजली, पानी, शिक्षा, खेल समेत हर क्षेत्र में पूर्व के भाजपा सांसदों ने जिस मुकाम पर हजारीबाग को पहुंचाया, वहां से अब क्षेत्र को आगे बढ़ाने का दायित्व उनका है। वह अपनी जिम्मेवारी ईमानदारी और समर्पित भाव से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में विस्थापन, पुनर्वास, पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने और हजारीबाग में एयरपोर्ट की लंबित योजना को पूरा करना भी उनकी प्राथमिकता होगी।
सांसद जयंत सिन्हा से भी करेंगे मुलाकात
हजारीबाग से भाजपा के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने कहा कि वह वर्तमान सांसद जयंत सिन्हा से मुलाकात कर सहयोग का आग्रह करेंगे। वह भी भाजपा के सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वोपरि है और संगठन ने उन पर भरोसा जताया है। वह पार्टी के हर निर्देश का अनुपालन और सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करते रहे हैं।
जीत के लिए पूरी शिद्दत से करेंगे काम : डॉ शर्मा
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष व विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रहे डॉ केपी शर्मा ने लोकसभा चुनाव में मनीष जायसवाल के सारथी की भूमिका निभाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह मार्गदर्शक की भूमिका में उनका मार्ग प्रशस्त करने का काम करेंगे। उनकी जीत के लिए जो भी संवैधानिक और सकारात्मक कदम होगा, उसे वह पूरी शिद्दत के साथ उठाएंगे। उन्होंने मतदाताओं के स्वभावों की चर्चा करते हुए जीत के मूल मंत्र भी बताए।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर गुप्ता और भाजपा के वरिष्ठ नेता केपी ओझा ने भी प्रत्याशी को सहयोग करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ने की बात कही। मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने किया। प्रेसवार्ता में भाजपा नेता और विभावि में हिन्दी के प्रोफेसर डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, मुनींद्र शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सुमन कुमार, जयनारायण मेहता, अर्जुन साव, राजेश गुप्ता, मूलचंद साव, टोनी जैन, अजय कुमार साहू, करण जायसवाल, मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे।
ये भी पढ़िए……