लखनऊ (Lucknow Murder Case)। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन एक होटल में 5 लोगों का मर्डर कर दिया गया।मरने वालों में 4 लड़कियां और उनकी मां शामिल है। पुलिस ने इस मामले में बेटे को अरेस्ट किया है। आरोपी का नाम अरशद बताया जा रहा है। उसकी उम्र लगभग 24 साल है। पारिवारिक विवाद में सामूहिक नरसंहार की बात सामने आई है।
Lucknow Murder Case: लखनऊ घूमने आया था परिवार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार अरशद ने धारदार ब्लेड से पांचों की हत्या की है। पुलिस ने जब पूछताछ की तो अरशद बार-बार अपने बयान बदलने लगा। (Lucknow Murder Case) जब सख्ती दिखाई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। यह भी पता चला कि परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आया था।

ये लोग नाका इलाके के होटल शरणजीत में ठहरे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। (Lucknow Murder Case) मरने वालों के नाम आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) और अस्मा बताए जा रहे हैं। अस्मा इन बच्चों की मां थी।
पारिवारिक कलह के कारण उतारा मौत के घाट
पुलिस ने इस मामले में बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से आरोपी अरशद ने यह हत्याएं की हैं। मामले की जांच जारी है। (Lucknow Murder Case) शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। आरोपी का नाम अरशद है। पिता का नाम बदर है। वह इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर, आगरा का रहने वाला बताया जा रहा है। यह जानकारी डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने दी।
ये भी पढ़िए…….
कोटपूतली में 700 फीट गहरे बोरवेल में फंसी चेतना को निकालने की जद्दोजहद दसवें दिन भी जारी