गिरिडीह। जिले के बगोदर थाना इलाके के वनपुरा गांव के अरदली नदी में निर्माणाधीन पुल में दर्जन भर से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल कर पुल के समीप रखे करीब 14 लाख के टीएमटी सरिया के छड़ को लूट कर ले गए।
बताया जाता है कि अपराधियों ने सोमवार अहले सुबह निर्माणाधीन पुल के समीप बने एक कमरे में मौजूद दर्जन भर से अधिक मजदूरों की पिटाई कर उन्हें कमरे में बंद कर दिया। अपराधी इस दौरान आधे घंटे तक वहीं रुके रहे और घटना को अंजाम दिया। कमरे में सारे मजदूरों को बंधक बनाकर अपराधी इस दौरान 14 लाख के टीएमटी को एक ट्रक में लोड कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर बगोदर थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ नौशाद आलम घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

ये भी पढ़िए…….
ज्ञानयज्ञ परिवार की बैठक संपन्न, 43 गांवों के प्रतिनिधि बैठक में हुए शामिल