कोडरमा, अरुण सूद: आरपीएफ कोडरमा ने प्लेटफार्म गश्ती के दौरान अंग्रेजी शराब के एक बाग को बरामद किया। इस संबंध में जवाहरलाल ने बताया कि गश्ती के दौरान न्यू फूट ओवरब्रिज के पास एक ब्लू रंग का ट्राली बैग संदिग्ध अवस्था में देखा गया।
उक्त ट्राली बैग को चेक करने के क्रम में 18 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब का मूल्य 13 हजार 420 रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि बरामद सभी शराब को उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है।