कोडरमा, अरुण सूद : चंदवारा थाना अंतर्गत मदनगुंडी गौरी नदी पुल के समीप झारखण्ड पुलिस की एक वैन और एक कंटेनर वाहन में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गयी. घटना में झारखण्ड पुलिस बल के एक दर्जन पुलिस जवान घायल हो गए. जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन के करीब एक बजे कोडरमा पुलिस की वैन तिलैया डैम ओपी से पुलिस जवानों को लेकर चंदवारा स्थित पुलिसलाइन जा रही थी. इसी दौरान गौरी नदी पुल के समीप सामने से आ रही कंटेनर वाहन ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मार दी. इससे पुलिस वाहन पर सवार सभी लोग घायल हो गए. जिनमें से सात झारखण्ड पुलिस के जवानों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस के सहयोग से सभी घायल पुलिस जवानों को पिकअप वाहन के जरिए इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लाया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल पुलिस जवानों की स्थिति जानने पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर पहुंचे. घायल जवानों की स्थिति एवं इलाज की जानकारी ली.
ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान गणेश कुमार को इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया परन्तु रांची जाने के दौरान रास्ते में उनका निधन हो गया. वहीं घायलों में तेजनारायण, संजय सिंह, सुनील कुमार, संजय सिंह, चंदन कुमार व सतीश कुमार के नाम शामिल हैं जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया गया है. वहीं अन्य घायलों में पुलिस वैन का ड्राइवर विनोद मरांडी, चंद्रा मुंडा, राहुल सिंह, विकास चिक बडाई, राम विलास भगत एवं ट्रक ड्राइवर संजय सिंह शामिल है, जिनका इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाबत बताया जाता है कि सभी जवान हज़ारीबाग के पदमा ट्रेनिंग सेंटर से ईद को लेकर कोडरमा पहुंचे थे. ड्यूटी के बाद सभी जवान वापस चंदवारा पुलिस लाइन आ रहे थे जिसके बाद उन्हें पदमा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जाना था, इसी बीच यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़िए…..
नगर के सब्जी मंडी में चोरों के हौसले बुलंद, सप्ताहिक बाजार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाते हैं चोर