कोडरमा। जिले के तिलैया थाना क्षेत्र से नाबालिग शिवम कुमार (15) लापता है। ऑनलाइन गेम की लत के कारण उसने घर से 12 हजार और पिता के बैंक खाते से 1.60 लाख रुपये खर्च कर दिए। मामला सामने आने के बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन से उसकी तलाश कर रही है।
परिवार का आरोप है कि स्कूल के दोस्तों ने उसे बरगला दिया था। छात्र शिवम की मां गायत्री देवी ने बताया कि उनका पुत्र घर में हमेशा मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेला करता था। मोबाइल गेम की आदत को लेकर डांट-फटकार लगाने के बाद वह नाराज हो गया। जब उसकी मां नहाने गई और वापस आई तो देखा कि शिवम घर से गायब हो गया। वहीं घर में रखा मोबाइल फोन और बैग से 12 हजार रुपये भी गायब थे।
आजाद मुहल्ला की गायत्री देवी ने बताया कि शिवम के कुछ दोस्त उसे बरगला कर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए प्रेरित करते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने तुरंत मोबाइल पर कॉल किया इस दौरान कॉल की घंटी तो बजी लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। उन्होंने बताया कि शिवम के काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। उनके पति चंदवारा से घर लौटे तो उन्हें आशंका हुई कि शिवम ने और भी पैसों की गड़बड़ी की होगी। बैंक खाता चेक करने पर यह चौंकाने वाली बात सामने आई कि खाते में जमा एक लाख 60 हजार रुपये भी गायब हैं।
बैंक अधिकारियों के अनुसार यह पूरी राशि किसी ऑनलाइन गेम में खर्च की गई है। वहीं पुलिस नाबालिग के फोन की लोकेशन के आधार पर उसे तलाश कर रही है।
केंद्र सरकार ने पारित किया है गेमिंग बिल
उल्लेखनीय है कि, हाल ही में केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों युवाओं को ऑनलाइन गेमिंग की लत से बचाने के उद्देश्य से प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल-2025 पारित किया है। इस कानून का मकसद बच्चों और किशोरों को गेमिंग के जाल में फंसने से रोकना और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सख्त निगरानी रखना है। अब इसका नतीजा बच्चों के हित में निकलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़िए……..
ईस्ट टेक 2025 के आयोजन से झारखंड की तकदीर बदलने का प्रयास : संजय सेठ