रांची (Jharkhand Vidhansabha)। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य नगड़ी में बनने वाले रिम्स-२ के निर्माण और सूर्या हांसदा फर्जी एनकाउंटर मामले को लेकर हंगामा करने लगे। विपक्ष के सदस्य हाथों में पंपलेट लेकर वेल में पहुंचकर रिम्स -2 के निर्माण को वापस लो, जैसे नारे लगाने लगे। साथ ही सत्ता पक्ष के सदस्य भी वेल में आकर विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
विधानसभा (Jharkhand Vidhansabha) अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी से सदस्यों को आसन पर वापस बुलाने को कहा। बावजूद इसके विपक्ष के विधायक नहीं माने और लगातार नारेबाजी करते रहे। मार्शल ने विपक्ष के सदस्यों के हाथों से पंपलेट ले लिया। कुछ सदस्यों ने पंपलेट को सदन में फाड़कर रिम्स-2 के निर्माण का विरोध किया।
Jharkhand Vidhansabha : कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके पूर्व सदन की कार्यवाही सुबह 11:06 से शुरू हुई। (Jharkhand Vidhansabha) सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य अपनी सीट पर खड़े होकर हंगामा करने लगे। विपक्ष के विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष से हाउस को ऑर्डर में लाने को कहा। बावजूद इसके सत्ता पक्ष विपक्ष के सदस्यों की ओर से हंगामा होता रहा।
ये भी पढ़िए……..
RIMS-2 परियोजना पर भड़के आदिवासी मूलवासी, हल-बैल चलाकर जताया विरोध