रांची: झारखंड सरकार की ओर से घोषित 60:40 नियोजन नीति को लेकर युवाओं का आक्रोश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले भी 60:40 नियोजन नीति और 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर आंदोलन कर चुके युवा कल यानी सोमवार को सीएम हाउस का घेराव करेंगे।
CM आवास के 200 मीटर के दायरे में रहेगी धारा 144 लागू
तय कार्यक्रम के अनुसार कल सभी छात्र मोरहाबादी मैदान में जुटेंगे और वहां से मुख्यमंत्री आवास घेराव के लिए निकलेंगे। इस घेराव को देखते हुए जिला प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है। धारा 144 सुबह 8 बजे से रात 11.30 बजे तक के लिए लगेगी। धारा 144 सीएम आवास के 200 मीटर के दायरे में लागू रहेगी।
वहीं, झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन प्रमुख देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि छात्रों का यह आंदोलन 72 घंटे का होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। वहीं 18 अप्रैल को बंद की पूर्व संध्या पर मशाल जुलूस निकाला जाएगा। 19 अप्रैल को झारखंड बंद किया जाएगा। इस दिन राज्य भर के युवा सड़क पर उतरेंगे और राज्य सरकार की पॉलिसी का विरोध करेंगे।
जानिए क्या है नियोजन नीति
दरअसल, राज्य सरकार ने नियुक्ति के लिए जो नीति बनाई है, उसे छात्र राज्य हित में नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि अगर इस नीति के अनुसार नियुक्तियां हुई तो राज्य के युवाओं की नियुक्ति में सेंधमारी हो जाएगी। राज्य सरकार को ऐसी नियोजन नीति बनानी चाहिए जो यहां के युवाओं को नौकरी सुनिश्चित कर सके।