रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल इंटर आर्ट्स का रिजल्ट 95.97% रहा है। वहीं कॉमर्स की बात करें तो इसका रिजल्ट 88.60% रहा है। कॉमर्स के रिजल्ट में लड़कों का पासिंग परसेंटेज 87.01 है। जबकि लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 90.61 है।
आपको बताते चलें कि कॉमर्स की परीक्षा में 15900 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें से 13836 सफलता हासिल किया है। वहीं लड़कियों की बात करें तो 12482 लड़कियों ने परीक्षा दी। जिसमें 11311 लड़कियां पास हुई हैं। आर्ट्स के रिजल्ट में लड़कियां आगे हैं। इस परिणाम में 96.58% लड़कियां पास की हैं जबकि लड़कों के पास होने का प्रतिशत 95.12 है। परीक्षा में 94476 लड़के शामिल हुए। 89875 लड़के पास हुए। जबकि 131470 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुई। 126981 लड़कियां पास हुई हैं।
आटर्स का पासिंग परसेंटेज 95.97% रहा
इंटर आर्ट्स के रिजल्ट में सबसे ज्यादा बच्चे सेकेंड डिवीजन से पास हुए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 230788 बच्चों ने आवेदन किया था। इनमें से 225946 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। फर्स्ट क्लास आने वालों की संख्या 97051 है। वहीं सेकेंड क्लास आने वाले बच्चों की संख्या 113018 है। थर्ड क्लास से पास करने वाले बच्चों की संख्या 6782 है। जबकि 5 बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने केवल परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है। आटर्स में कुल 216856 बच्चे पास हुए हैं। आर्ट्स का पासिंग परसेंटेज 95.97 प्रतिशत रहा है।
कॉमर्स के विद्यार्थियों ने मारी बाजी, सबसे ज्यादा फर्स्ट डिवीजन से पास हुए बच्चे
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी इंटर कॉमर्स के परिणाम में फर्स्ट क्लास आने वाले बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है। इस श्रेणी में 19891 बच्चे पास हुए हैं। द्वितीय श्रेणी में 5162 बच्चे पास हुए हैं। तृतीय श्रेणी की बात करें तो 94 बच्चे ही ऐसे हैं जिन्हें यह रैंक मिला है। कॉमर्स में कुल 25147 बच्चे पास हुए हैं। जबकि 28382 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। इंटर कॉमर्स की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 28813 बच्चों ने आवेदन किया था।

ये भी पढ़िए…..
26/11 हमले में शामिल आतंकी की पाकिस्तान जेल में मौत, UN ने घोषित किया था आतंकी
