रांची। रांची नगर निगम के राजस्व शाखा की टीम की ओर से निगम क्षेत्र में लाइसेंस की जांच करते हुए विभिन्न भवनों एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को निगम के सहायक प्रशासक के नेतृत्व में राजस्व शाखा की गठित टीम ने मेन रोड स्थित विभिन्न भवनों की जांच की, जिसमें सबसे पहले सेंट्रो मॉल की जांच की गई एवं भवन परिसर के क्षेत्र की मापी की गई।
मापी के क्रम में क्षेत्रफल में अंतर पाया गया। पूर्व में मॉल द्वारा 1,02,732 स्क्वायर फीट क्षेत्र का निर्धारण किया गया था, लेकिन मापी के बाद 1,98,427 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल पाया गया। इसके साथ ही मॉल की ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि जून माह से मॉल की ऑक्यूपेंसी निर्धारित है। इसपर सहायक प्रशासक ने जून माह से ऑक्यूपेंसी तिथि मानते हुए री-असेसमेंट करते हुए सात दिनों के भीतर टैक्स का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा राज अस्पताल को तीन दिनों के भीतर री असेसमेंट करने का निर्देश दिया गया। टीम ने चर्च कॉम्प्लेक्स परिसर की मापी की गई एवं भवन के ग्राउंड फ्लोर के मेज़ नाइन में कुछ नई दुकानें पाई गईं, जिसपर सहायक प्रशासक ने उक्त प्रतिष्ठानों को तीन दिनों के भीतर री-असेसमेंट करने एवं टॉप फ्लोर में बनी होर्डिंग्स और मोबाइल टावर के कार्पेट एरिया को गणना में शामिल करते हुए टैक्स का भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा मेन रोड स्थित कच्ची बिल्डिंग की भी जांच की गई और तीन दिनों के भीतर री-असेसमेंट करने का निर्देश दिया गया। जांच टीम में नगर प्रबंधक, निगम के कर संग्रहकर्ता, एजेंसी के कर संग्रहकर्ता एवं राजस्व शाखा की अन्य कर्मी शामिल थे।
ये भी पढ़िए………..