बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार फोटायुक्त निर्वाचक नामावली अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 का प्रारंभिक प्रकाशन जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिलें में 13 नवीन मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। जिसमें विधानसभा 06 प्रतापपुर के जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अन्तर्गत 04 नवीन मतदान केंद्र, विधानसभा 07 रामानुजगंज के अन्तर्गत 8 तथा विधानसभा 08 सामरी के अंतर्गत 01 नए मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं। मतदाता सूची जिले के समस्त 683 मतदान केन्द्रों सहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में अवलोकन के लिये उपलब्ध है।
जिले के समस्त पात्र व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिये आवेदन कर सकतें है। इसके अतिरिक्त ऐसे मतदाता जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है वह भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकतें है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सेवा संबंधित प्ररूप 6, 7 एवं 8 उपलब्ध हैं। प्रारूप 6 में नए मतदाता पंजीयन हेतु आवेदन, प्रारूप 7 में अनुपस्थित, डुप्लीकेट अथवा मृत मतदाताओं का विलोपन, तथा फार्म 8 के माध्यम से मतदाता विवरण में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार, डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र हेतु आवेदन, स्थानांरण हेतु आवेदन तथा दिव्यांग मतदाता के रूप में चिन्हांकन करवा सकते हैं।
मतदाता अपने मतदाता सेवा से संबंधित फार्म भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित वोटर हेल्पलाइन एप्पलीकेषन अथवा पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। मतदाता किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिये भारत निर्वाचक आयोग के टोल फ्री नम्बर 1950 पर कॉल कर सकतें है।
जिले के समस्त ग्रामों में ग्राम सभा के माध्यम से मतदाता सूची का हो रहा वाचन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देषानुसार व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में 02 अगस्त को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रकाषन किया गया है। मतदाता सूची की जानकारी जिले के समस्त मतदान क्षेत्रों में प्रसारित हो तथा अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदाता सूची की जानकारी प्राप्त हो इस उद्देष्य से मतदाता सूची का वाचन किया गया है।
