रांची/हजारीबाग। कृषि शुल्क विधेयक के विरोध में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में सभी जिलों में क्रमवार आंदोलन का दौर जारी है। शनिवार को हजारीबाग सहित प्रदेश के सभी जिलों के चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में कृषि उपज, वन उपज, खाद्यान्न व्यवसायी संघ, खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े व्यवसायियों ने कृषि मंत्री का पुतला दहन कर अव्यावहारिक विधेयक के प्रति विरोध जताया।
इधर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी चैंबर दुमका के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की। मुलाकात दुमका प्रवास के दौरान हवाई अड्डे में ही की गयी। जहां कांग्रेस अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर उपस्थित कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय, मंत्री आलमगीर आलम और विधायक इरफान अंसारी से भी मिल कर मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया गया।
15 को अनिश्चितकालीन बंद
वहीं झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने खाद्य आपूर्ति सचिव हिमानी पांडे, उपायुक्त रांची और एसडीओ को पत्राचार कर 15 फरवरी से झारखंड में खाद्य वस्तुओं की आवक-जावक और कृषि मंडी की थोक दुकानें अनिश्चितकालीन के लिए बंद होने की सूचना दी। यह भी कहा कि 15 फरवरी से राइस मिल्स एवं फ्लावर मिल्स में भी प्रोडक्शन और सेल बंद कर दिया जायेगा। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि इस निर्णय से राज्य में खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता प्रभावित होगी। जिससे निकट भविष्य में उपभोक्ताओं को भी कठिनाई अवश्य होगी। किंतु इस विधेयक के प्रभावी होने से राज्य में खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मूल्यवृद्धि के साथ ही इंस्पेक्टर राज को प्रोत्साहन मिलने की प्रबल संभावना को देखते हुए तथा उपभोक्ताओं को महंगाई से बचाने के लिए यह निर्णय लेना हमारी विवशता है।
ये भी पढ़िए….
बिहार के मुजफ्फरपुर में टाइम बम मिलने से हड़कंप, 14 फरवरी को यहां आने वाले है सीएम नीतीश