बलरामपुर, विष्णु पाण्डेय। दीपों का त्योहार दीपावली छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में उल्लास और उमंग के साथ मनाई जा रही है। रामानुजगंज में दीपों की झिलमिलाहट और रंग-बिरंगी झालरों से सजी गलियां मानो धरती पर उतर आए स्वर्ग का दृश्य प्रस्तुत कर रही हैं। बाजारों में सुबह से ही खरीदारी का दौर जारी रहा, वहीं शाम होते ही हर घर, मंदिर और चौक-चौराहों पर दीप जल उठे।
नगर के मुख्य बाजार में रौनक देखते ही बन रही थी। मिठाई की दुकानों से लेकर सजावटी सामान के ठेले तक खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस बार दीपावली पहले से कहीं अधिक खास लग रही है। चारों ओर रोशनी और खुशियों का माहौल है। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
नगर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। बच्चे आतिशबाजी का आनंद ले रहे हैं, तो बुजुर्ग अपने घरों में मां लक्ष्मी की आराधना में लीन हैं। रामानुजगंज पुलिस के द्वारा त्योहार के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, पुलिस टीमों को मुख्य बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। दीपों की रौशनी में नहाया रामानुजगंज सचमुच इस समय अंधकार पर प्रकाश की विजय का जीवंत उदाहरण बना हुआ है।
ये भी पढ़िए……………
रेस्टोरेंट के मालिक विजय की हत्या का आरोपित पुलिस मुठभेड़ में घायल
Post Views: 330