हजारीबाग। ओकनी छोटा शिवमंदिर निवासी व्यवसायी उमेश कुमार शर्मा (64 वर्ष) गुरुवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे से लापता हैं। उनके परिजन उन्हें हर संभव जगह तलाश रहे हैं। परिवार के लोग काफी परेशान हैं। इस संबंध में लोहसिंगना थाने में आवेदन देकर उन्हें तलाशने की गुहार लगाई गई है।
उनके पुत्र के मित्र अजय बंसल और दीपक शर्मा ने बताया कि वह सत्संग से जुड़े रहे हैं। पंजाब और कोडरमा में आयोजित सत्संग में भी उनकी तलाश की जा रही है। वह हजारीबाग शहर के नवाबगंज रोड स्थित जानकी स्टोर चलाते हैं। उनके मिलने पर उनके बड़े पुत्र रंजन ने मो. 9431775157 और कुमार आनंद ने मो. 9934516256 पर जानकारी देने का लोगों से आग्रह किया है। सीसीटीवी फुटेज में गुरुवार की सुबह नौ से 10 बजे के बीच में उन्हें गुरु गोविंद सिंह रोड में टोटो संचालक से बात करते देखा जा रहा है।
ये भी पढ़िए……
गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गया से कोलकाता जा रही बस से 1.09 करोड़ बरामद