रामानुजगंज। केशरवानी वैश्य सभा के द्वारा होली मिलन का बृहद आयोजन आमंत्रण धर्मशाला में आयोजित किया गया जहां रामानुजगंज केशरवानी समाज के सदस्य सहित आसपास क्षेत्र के भी केशरवानी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए एवं समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि कश्यप के छायाचित्र पर दीप प्राजूलन एवं पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर केशरवानी वैसे सभा रामानुजगंज के अध्यक्ष वेद प्रकाश केशरी एवं सचिव सत्य प्रकाश केशरी ने समाज के सभी लोगों को होली की बधाई देते हुए कहा कि आज बहुत खुशी की बात है की होली मिलन के इस आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए हैं निश्चित रूप से जिस प्रकार से समाज के लोग एकजुट होकर विविध कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं इससे आने वाले समय में समाज को और मजबूती मिलेगी।
केसरवानी महिला सभा की अध्यक्ष शोभा केसरी एवं प्रियंका केसरी ने भी समाज के लोगों को होली की बधाई देते हुए। केशरवानी तरुण सभा के अध्यक्ष धर्म प्रकाश केशरी एवं सचिव नयन केसरी ने भी समाज के लोगों को होली मिलन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी प्रकोष्ठ की सक्रियता से इतना बेहद आयोजन संपन्न हो सका। इस दौरान गौरी शंकर केसरी, बैजनाथ केसरी अजय केसरी,दिलीप केसरी,संजय केशरी शिशुपाल केसरी, जितेश केसरी, संतोष केसरी,मुकेश केसरी, देवेंद्र केसरी, प्रेम केसरी चंद्र प्रकाश केशरी दीपक केसरी आनंद केसरी मदन केसरी क्षितिज केसरी आर्यन केसरी सहित समाज के लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का आकर्षक एवं सफल संचालन आलोक केसरी एवं प्रियांशु केशरी द्वारा किया गया.
समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान
समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली चंदा देवी, राधा देवी, गीत केसरी,उषा देवी, सुनीता केसरी, आरती केसरी, इंदु केसरी, मीरा देवी, विमला देवी उमा देवी, कमला देवी, सुनीता केसरी, माया केसरी, मंजू केसरी, निर्मला देवी,पुष्पा देवी, रीना देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, मीणा केसरी सम्मिलित रही।
ये भी पढ़िए……
डॉ. अजय तिर्की ने बलरामपुर जिले में फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर जाना हाल