बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का एक मामला सामने आया है। करीब 3 साल के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है। इस मामले में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रमोद तिवारी ने जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर शहर के एक अस्पताल में भर्ती कारण साढ़े तीन साल के एक बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पता चला है, जो राज्य में इस तरह का पहला संक्रमण है। बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी ने आज बताया कि पड़ोसी कोरबा जिले के रहने वाले बच्चे को 27 जनवरी को सर्दी और खांसी के कारण यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि इसमें एचएमपीवी का मामला होने का संदेह पर उसके स्वाब के नमूने जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर भेजे गए थे, जिसकी रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बच्चे को निजी अस्पताल में अन्य मरीजों से अलग कर आईसीयू में ले जाया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि बच्चे के सर्दी खांसी बुखार के लक्षण के बाद सांस लेने में तकलीफ हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी स्थिति सामान्य है। वहीं उसके परिवार में तीन अन्य भाई-बहनों को भी निगरानी में रखा गया है, हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एचएमपीवी का पहला मामला सामने आने के बाद एहतियातन बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़िए…….
महाकुम्भ आए हैरी पॉटर बोले, अब जाकर जाना आखिर क्यों है भारत इतना महान