हजारीबाग, संवाददाता। पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश कल होगा। रविवार प्रातः 6:30 बजे कारगिल पेट्रोल पंप कालेज मोड़ के नजदीक से गाजे-बाजे के साथ नगर में प्रवेश होगा। मुनि श्री नगर भ्रमण करते हुए बड़ा बाजार जैन मंदिर का दर्शन कर बाड़म बाजार दिगंबर जैन मंदिर में अपना मंगल प्रवचन एवं मंगल आशीष सभी भक्तगण को देंगे। उसके बाद आहारचर्या का कार्यक्रम होगा।
मीडिया प्रभारी विजय लुहाडिया ने बताया कि मुनि श्री खूंटी में पंचकल्याणक महा महोत्सव का कार्यक्रम करा कर रांची होते हुए हजारीबाग की पावन धरा पर आ रहे हैं। रामगढ़ से हजारीबाग के भक्तगण मुनि श्री के साथ पद विहार में चल रहे हैं।
आज शाम का रात्रि विश्राम किशनलाल, सुरेश विनायका के फार्म हाउस, डेमोटाड़ में होगा। कल उनकी अगवानी में दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी, महामंत्री पवन अजमेरा, महिला समाज, युवा परिषद, महिला मिलन, महिला समिति सभी लोग उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़िए…
Jharkhand: खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम में पत्थरबाजी, जानिए पूरा मामला