रांची। रांची जिला अंतर्गत पहाड़ी मंदिर की मरम्मत एवं पुनर्विकास कार्य के लिए कुल 673.067 लाख की प्रशासनिक स्वीकृत दी गई है। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विभागीय सचिव के पत्र के आलोक पहाड़ी मंदिर की मरम्मत एवं पुनर्विकास कार्य के लिए 424.543 लाख एवं गार्ड वॉल तथा बॉउंड्री वॉल निर्माण कार्य के लिए 248.524 लाख कुल 673.067 लाख की स्वीकृति दी है।
योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यपालक अभियंता, एनआरईपी-1, रांची को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया है, जो मुख्य अभियंता, झारखण्ड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड तकनीकी स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार ही योजना का क्रियान्वयन करायेंगे। उपायुक्त के जरिये अनुमोदित प्राक्कलन के अनुरूप निविदा (टेंडर) आमंत्रित कर 31 मार्च, 2026 तक योजना पूरा करने का आदेश दिया है।
उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसी से योजना स्वीकृति के बाद सात दिनों के अंदर टेंडर जारी करने को कहा है। साथ ही आवेदन प्राप्ति की तिथि के अगले पांच दिनों के अंदर टेंडर का निष्पादन करने का आदेश दिया है। योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यपालक अभियंता और एनआरईपी-1 को कई आदेश दिये गए हैं।
ये भी पढ़िए…..