रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। केसरवानी वैश्य सभा के द्वारा स्थानीय आमंत्रण धर्मशाला में केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश केसरी के अध्यक्षता में केसरवानी तरुण सभा का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष धर्म प्रकाश केशरी को बनाया गया वही सचिव नयन केशरी को बनाया गया। वहीं जम्बो कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों का स्वागत केसरवानी वैश्य सभा के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि कश्यप के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलित कर गायत्री मंत्र के साथ किया गया। इस अवसर पर केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश केसरी, सुभाष केसरी,अशोक केसरी, अरुण केसरी, दिलीप केसरी ने बैठक को संबोधित करते हुए समाज की एकजुटता पर बल दिया सभी ने कहा कि जिस प्रकार से समाज का गठन हो रहा है उसी प्रकार से समाज के प्रति दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक सभी पदाधिकारी करें। सभी ने केसरवानी सभा के तरुण सभा के के गठन पर खुशी जताई। बैठक में केसरवानी वैश्य समाज के सचिव सत्यप्रकाश केसरी ने कहा कि जल्द महिला सभा का भी गठन किया जाएगा। सर्वसम्मति से केसरवानी तरुण सभा का संरक्षक चंद्रप्रकाश केसरी, दीपक केसरी,मुकेश केसरी,रूपेश केसरी को बनाया गया वहीं उपाध्यक्ष वैभव केसरी दीपक केसरी, अश्वनी केसरी, हिमांशु केसरी कोषाध्यक्ष ज्ञान केशरी, संगठन मंत्री सन्नी केशरी,संगठन मंत्री आनंद केसरी, मदन केसरी, रितेश केसरी विवेक केसरी, आर्यन केसरी, क्षितिज केसरी, संस्कृति मंत्री अंशु केसरी, सारांश केसरी, व्यापार प्रकोष्ठ प्रमुख पंकज केसरी, शिक्षा समिति प्रमुख शरद चंद केशरी व कार्यकारिणी सदस्य विपिन केसरी,पुनीत केसरी,अमित केशरी अनमोल केसरी,रिसू केसरी,सूरज केसरी,लव्य केशरी, अभिनव केसरी,अभिजीत केसरी केसरी,रवि केशरी को सम्मिलित किया गया। पहली बार नगर में केसरवानी तरुण सभा का गठन किया गया गठन को लेकर युवाओं में उत्साह देखते बन रहा था। बैठक का संचालन मुकेश केसरी, सत्यप्रकाश केसरी, नयन केसरी के द्वारा किया गया वहीं आभार प्रदर्शन देवेंद्र केसरी के द्वारा किया गया।
पूरे छत्तीसगढ़ में उप अभियंता की परीक्षा में दूसरा स्थान लाने वाले की किशनचंद केसरी का हुआ सम्मान
नगर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी भरत केसरी के पुत्र किशन चंद केसरी ने व्यापम के द्वारा आयोजित जल संसाधन विभाग के उप अभियंता के परीक्षा में पूरे छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर केसरवानी वैश्य सभा के अरुण केसरी के द्वारा समाज के अन्य वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। किशन चंद केशरी केसरवानी वैश्य सभा के के अध्यक्ष वेद प्रकाश केसरी के भतीजे हैं।