बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे वाहन चालकों के बीच हड़कंप मची हुई है। बीते मंगलवार को शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की गई। नगर के रिहायशी इलाकों में शराब पीकर पिकअप वाहन चला रहे कमलेश मरावी के ऊपर रामानुजगंज पुलिस ने कार्रवाई की है।
पिकअप वाहन (CG04PR 9853) जब्त कर ड्राइवर की एमएससी कराने के बाद मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185, 115/95 के तहत केस दर्ज कर न्यायालय भेजा गया। जहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा 10 हजार रुपए के आर्थिक जुर्माना से दंडित किया गया। रामानुजगंज पुलिस ने वाहन चालकों और वाहन मालिकों से शराब पीकर वाहन न चलाने व नो इंट्री में गाड़ी को पार्क न करने की अपील की है।
ये भी पढ़िए…….