बलरामपुर (Elephants Terror in Balrampur)। जिले के वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में बीते कुछ दिनों से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। यहां तीन हाथियों के दल बीते दस दिनों से क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे हैं और ग्रामीणों के घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। बीते गुरुवार की देर रात हाथियों ने ककनेसा गांव में दो मकानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथियों के डर से अब शिक्षा विभाग के द्वारा आसपास पांच स्कूलों को भी बंद कर छुट्टियां घोषित कर दिया गया है।
Elephants Terror in Balrampur: हाथियों के डर से स्कूल हुए बंद
हाथियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए ककनेशा ग्राम पंचायत के आसपास के पांच स्कूलों को शिक्षा विभाग के द्वारा बंद कर दिया गया है और छुट्टियां घोषित कर दिया गया है। (Elephants Terror in Balrampur) रिहायशी इलाकों में मुनादी कराकर लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए अलर्ट किया जा रहा है।
तीन हाथियों के दल ने डाला डेरा
वाड्रफनगर फोरेस्ट रेंज में तीन हाथियों के दल ने बीते दस दिनों से डेरा डाला हुआ है दिन के समय जंगलों में रहते हैं जबकि रात के दौरान गांव में अचानक पहुंच जा रहे हैं और ग्रामीणों के घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। (Elephants Terror in Balrampur)
ये भी पढ़िए…….
Coal Mine Collapse: छत्तीसगढ़ के कोरबा में कोयला खदान में मिट्टी धंसी, तीन युवकों की मौत