
बलरामपुर। विद्यालय जैसे पवित्र और अनुशासन के केंद्र को शराब के नशे में बदनाम करने की कोशिश दो युवकों को भारी पड़ गई। शासकीय प्राथमिक शाला के सामने शोर-शराबा और शिक्षकों को धमकाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी अनुसार, अनुविभागीय अधिकारी कुसमी करूण डहरिया ने जानकारी दी कि विकासखंड कुसमी अंतर्गत तहसील चांदो के ग्राम नवाडीहकला में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला बरवाडीह के सामने दो युवक शराब के नशे में उत्पात मचाते पाए गए।
आरोप है कि ग्राम डूमरखोरका निवासी विकास पैकरा (19 वर्ष) एवं संजय कोरवा (19 वर्ष) ने विद्यालय परिसर के समीप शोर-शराबा करते हुए न सिर्फ शैक्षणिक माहौल को बाधित किया, बल्कि विद्यालय के शिक्षकों को मारपीट की धमकी भी दी। इससे स्कूल परिसर में कुछ समय के लिए भय और अव्यवस्था का माहौल बन गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय के शिक्षकों द्वारा थाना चांदो में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया। पूछताछ के दौरान भी दोनों युवक उत्तेजित होकर शिकायतकर्ताओं और पुलिसकर्मियों से वाद-विवाद करने लगे, जिससे थाना परिसर में भी तनाव की स्थिति बन गई।
स्थिति को नियंत्रित करने एवं भविष्य में किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस द्वारा दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 170 बी.एन.एस.एस. के तहत इस्तगासा तैयार कर अनुविभागीय दंडाधिकारी कुसमी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा मामले को गंभीर मानते हुए दोनों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जिला जेल रामानुजगंज भेजने के आदेश दिए गए।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शिक्षण संस्थानों की शांति और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
ये भी पढ़िए…….
