कोडरमा, अरुण सूद (Double Murder In Koderma)। शनिवार रात तकरीबन 8 बजे जिला मुख्यालय स्थित बाघीटांड के एक होटल में गोली चली। इस गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बाघीटांड में रांची पटना रोड के किनारे स्थित एक होटल में गोलीबारी की घटना के पहले शाम में मारपीट भी हुई।
बताया गया कि शाम में हुए झड़प और विवाद के बाद रात के लगभग 8 बजे अपराधियों ने गोलीबारी की। इस गोलीबारी में जलवाबाद निवासी अमजार उर्फ राजन, (32 वर्ष) पिता रेयाज उद्दीन और नसीम (40 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद इनमें एक को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। घटना से इलाके में दहशत का महौल है।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद सभी अपराधी बिहार की तरफ भाग गए। यह भी बताया जा रहा है कि शाम को खाने के बाद विवाद हुआ था। अपराधी वहां से निकल कर तिलैया गए और फिर वापस आकर घटना को अंजाम दिया। (Double Murder In Koderma) होटल पहुंचे अपराधियों ने घटना के दौरान 5-6 गोली मार कर दोनों युवकों की हत्या कर दी। दोनों युवक होटल के कर्मी बताए जा रहे हैं।
Double Murder In Koderma: रांची-पटना एनएच घंटों रहा जाम
स्थानीय लोगों ने इस डबल मर्डर के विरोध में जिला मुख्यालय के पास रांची-पटना रोड जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि हाईवे के किनारे बागी टांड़ स्थित होटल में डिनर करने पहुंचे युवकों का कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था। (Double Murder In Koderma)
इसके बाद एक गुट के लोग रिवाल्वर लेकर पहुंचे और दोनों युवकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। वारदात के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। सूत्रों की माने तो गोली मारने वालों की पहचान हो गई है।
ये भी पढ़िए……