बलरामपुर। जिला सैनिक बोर्ड के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों और सैन्य विधवाओं के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अपडेट शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 23 पूर्व सैनिकों और विधवाओं के जीवन प्रमाणपत्र बनाए गए। विशेष रूप से ऐसे वरिष्ठ नागरिकों और बीमार पूर्व सैनिकों के घर जाकर भी टीम ने प्रमाणपत्र अपडेट किया, जिनके लिए शिविर तक पहुंचना संभव नहीं था।
इससे पहले 4 नवंबर को बतौली और सीतापुर में 24 पूर्व सैनिकों और विधवाओं के प्रमाणपत्र बनाए गए थे, जबकि 11 नवंबर को कुसमी और बलरामपुर क्षेत्र के 11 लोगों का प्रमाणपत्र अपडेट किया गया था। इसी कड़ी में आज 23 और लोगों को यह सुविधा दी गई।

यह पहल नवीन कॉलेज बलरामपुर के स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुई। कार्यक्रम में रामानुजगंज के एसडीएम आनंद नेताम, जो स्वयं पूर्व सैनिक रह चुके हैं, विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह पहल उन पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी राहत है जो उम्र या स्वास्थ्य के कारण प्रमाणपत्र केंद्र तक नहीं पहुंच पाते।
जिला सैनिक बोर्ड की टीम में पूर्व कैप्टन रामकृष्ण, पूर्व उप एसएन विश्वकर्मा और क्लर्क दीप कुमार के साथ बलरामपुर के पूर्व सैनिक दिलीप कुमार रोहित, देवनंदन दीक्षित, प्रताप देव तिवारी और प्रमोद तिग्गा ने सक्रिय सहयोग दिया।
हर वर्ष नवंबर माह में पूर्व सैनिकों को पेंशन के लिए डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। इस प्रक्रिया को सुगम और सुलभ बनाने के उद्देश्य से जिला सैनिक बोर्ड लगातार इस तरह के शिविरों का आयोजन कर रहा है।

