बॉलीवुड। शाहरुख खान लंबे वक्त बाद पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा देखने को मिल रहा है। वहीं, उनके चाहने वाले शाहरुख खान के 57वें बर्थडे पर पठान का टीजर रिलीज की मांग कर रहे हैं और लंबे वक्त से ट्विटर पर #Pathaanteaser और #ShahRukhKhanbirthday ट्रेंड करा रहे हैं, लेकिन शाहरुख खान के 57वें बर्थडे से कुछ घंटो पहले फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही है और एक बार फिर से ट्विटर पर पठान टीजर ट्रेंड होने लगा है।
शुरू हुआ बर्थडे काउंटडाउन
फैंस ट्विटर पर शाह रुख खान के पुराने वीडियो एडिट करते हुए साझा कर बता रहे हैं कि अभिनेता अपने बर्थडे पर पठान का टीजर रिलीज कर लोगों को खास ट्रीट देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर शाहरुख के बर्थडे को लेकर काउंटडाउन पहले ही शुरू हो चुका है।
अगले साल रिलीज होगी पठान
जून में मेकर्स ने पठान का फर्स्ट लुक टीजर साझा किया था, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि पठान में शाहरुख खान देशभक्ति से प्रेरित मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, जो देश के मिशन को पूरा करने के लिए अपनी जान को दाव पर लगा देता है।
पठान में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ग्रे कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2023 को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।