अंबिकापुर, उज्जवल तिवारी। 12 जून को सरगुजा संभाग में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी महासंघ का बैठक अंबिकापुर में संपन्न हुआ। बैठक में सरगुजा संभाग के समस्त शासकीय विभागों में कार्यरत सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी उपस्थित रहे बैठक में सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा शामिल हुई। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के समस्या के बारे में अवगत कराया गया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (मनरेगा), ट्राइबल विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विभाग विभाग, पीएमजीएसवाई अन्य ऐसे विभाग हैं जहां 10 माह से श्रम सम्मान की राशि नहीं मिला है। विधायक के द्वारा विश्वास दिलाया गया कि आप लोगों की मांग पर तत्काल कार्यवाई कर पूरा किया जाएगा, किसी भी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी का छटनी नहीं किया जाएगा आप लोग भयमुक्त होकर काम करें, आप लोगों की स्थानीय समस्या हम निराकरण करने के लिए हमेशा तैयार हैं।
सरगुजा संभाग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 10 माह से श्रम सम्मान की राशि नहीं मिलने के कारण हम लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है, कर्मचारियों को छटनी नहीं किया जाए जिससे हम भयमुक्त होकर अपना काम कर सकें, उसके बाद सरगुजा संभाग के कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने भी आश्वासन दिया की आप सभी को कोई काम से बाहर नहीं करेगा और बहुत जल्द आप सभी को श्रम सम्मान की राशि दिया जायेगा। बैठक में सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारीयों का बहुत सहयोग रहा।
ये भी पढ़िए……
जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को ईडी ने किया कोर्ट में पेश, भेजा गया जेल